हरी पत्तियां हैं अनमोल , ये हरी पत्तियां , कड़क , चौकोर , ये हरी पत्तियां , भाई बिछड़े , यार भी बिछड़े , और बिछड़ा वो माँ का आँचल , बिछड़ गए सब , बस ना बिछड़े , चपल , चितचोर , ये हरी पत्तियां चैन कहाँ है , ख़ुशी कहाँ है , होटों पे वो हंसी कहाँ है , जब देखो बस इसकी धुन है , मदमाती ये हरी पत्तियां गुणी बना दे , धुनि बना दे , कइयों को ये खुदा बना दे , पीर भुला दे , खुशी भुला दे , हैं दमदार ये हरी पत्तियां हैं अनमोल , ये हरी पत्तियां , कड़क , चौकोर , ये हरी पत्तियां -- अखिल
Comments
Post a Comment