तृतीय विश्व युद्ध


मानवता का शत्रु दानव
जीत रहा है सारे जग को,
अमर्यादित शत्रु है,
लील रहा है सारे जग को

रक्तबीज सा मायावी है
पल पल संख्या बढ़ती जाए
ढीठ, ढोंगी आघाती है
दिवसों दिवस रहे खुद को छुपाए

शक्तिशाली देश गिरे हैं,
गिरे पड़े हैं उनकी सेना
गिरा मनोबल, हारा जीवन,
चन्द्र विहीन है लंबी रैना।

दरवाजे पर भारत के भी
आन पड़ा है घातक दानव
अदृश्य, अस्पृश्य, इस दानव से
लड़ने में अक्षम है मानव

विश्व विजयी के बढ़ते पग को
भारत भूमि ने रोका था
सिकंदर जैसे नायक को भी
पग पग पर हमने टोका था

तब बस एक पुरू था रण में
दृढ़संकल्प मगर थी मन में
विश्व विजयी के रथ को रोका
भर शौर्य, प्रताप अपने उद्यम में

आज वसुंधरा के बच्चों को
फिर से एक ललकार मिली है
मानवता के रक्षक बनने की
हमको एक पुकार मिली है

आज असंख्य पुरू चाहिए
लड़ने घर आए दानव से
हारेगी मानवता इस रण में
जो दूर ना हो मानव मानव से

अपनो से दूरी रखना है
शत्रु विचित्र है, प्रीति बदले
घर रहकर हम लड़ें युद्ध ये
ये युद्ध विचित्र है, नीति बदले

ये विश्व युद्ध है, सारे भागी
ये कर्म युद्ध है, सारे भागी
सुरक्षा चक्र के सब योद्धा हैं
विजय लक्ष तक सारे भागी

हो कितना भी अंधियारा
सूरज को रोक ना पाता है
काले अंधेरों को चीर के 
उजाला रोज़ सवेरे आता है

एक दिया भी अंधेरों से
अपने दम भर टकराया है
तृण के हर तिनके ने
हिमपात से युद्ध सिखाया है

हम एक तृण हैं, एक दिया हैं
अपने दम भर लड़ जाएंगे
जीवाणु क्या इसकी जड़ को
हम औकात पे लाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बामपंथी पत्रकार और चीन

मिट्टी

Judicial Filth