उम्मीद का सूरज

तुम्हें वतन के टुकड़े होने तक, अपना जंग चलाना है,
पर उन टुकड़ों से छलक-छलक लहू तेरा ही बिखरेगा

तुम नफरत की आग लगाकर, इस वतन को जला न पाओगे,
तुम काली रात मनाओगे, पर सूरज उम्मीद का निकलेगा

तुम उनकी दहशत पूजोगे, और उनके झंडे लेहराओगे
तुम ढूँढोगे याकूब-अफज़ल , पर घर-घर से हमीद ही निकलेगा

"अखिल"

Comments

Popular posts from this blog

बामपंथी पत्रकार और चीन

गुनाह मेरा है , वो गुनाह मैं तुमपर थोपता हूँ