बंटवारा
धरम पे बांटूं, जात पे बाटूं, रंग-रूप, औकात पे बांटूं बात बात पे देश को बांटूं, दान और जकात पे बांटूं हिंदी तेरा, उर्दू तेरा, कन्नड़-तमिल-तेलगु पे बांटूं हिन्द के बच्चे कहाँ रहे तुम, तुम को तो मैं भाष पे बांटूं गीता-क़ुरान, बाइबिल-पुराण, ईद -दिवाली, गीत-कव्वाली, संस्कृत से संस्कृति तक को, खेल-कूद, त्यौहार को बांटूं गाय, बकरी, सूवर, पिल्ले, जानवरों पे इंसान को बांटूं इंसानों की क्या औकात मेरे आगे? हरा, सफ़ेद, केसरिया, नीला, रंगों पे भगवान को बांटूं "अखिल"